Vivek Oberoi recently attended wedding of an acid attack survivor. Acid attack survivor Lalita Benbansi's love story and wedding photos have gone viral on social media. Know full details
विवेक ओबेरॉय एक एसिड अटैक की पीड़ित महिला ललिता बंसी की शादी में पहुंचे और उन्होंने वहीं पहुंच नवविवाहित जोड़े को शुभकामना भी दी। आपको विवेक ललिता को बहन मानते हैं। विवेक ने ट्विटर पर शादी की पिक्टर शेयर करते हुए लिखा कि, “मेरी छोटी बहन ललिता बंसी की शानदार लव स्टोरी। एक एसिड अटैक पीड़ित खास इंसान रवि शंकर के साथ आज शादी है।